केजरीवाल ने कंपनियों से की कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए की पेड लीव की सिफारिश

कोरोना वायरस को लेकर राजधानी दिल्ली में फैले भय और भ्रम के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से परेशान नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।


रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि लोगों को मास्क और सैनिटाइजर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में अभी तक कुल 3 केस ही सामने आए हैं और इन सब की विदेश में यात्रा करने का इतिहास है।


बसों-मेट्रो को रोज संक्रमण मुक्त किया जाए 


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए डीटीसी एवं कलस्टर बसों, मेट्रो और अस्पतालों को नियमित आधार पर संक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक दिल्ली के जिन तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनके संपर्क में आए 337 लोगों की भी जांच की गई है और इन सभी को अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके। सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव केस और 1 संदिग्ध केस है। 1 रोगी 105 लोगों के संपर्क में आया, दूसरा रोगी 168 लोगों के संपर्क में आया और तीसरा रोगी 64 लोगों के संपर्क में आया। जिन-जिन लोगों के संपर्क में ये पिछले 14 दिनों में आए उनको हम आइसोलेट कर रहे हैं, जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं।


सैलरी के साथ दी जाए छुट्टी 


उन्होंने कहा कि जिन लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा गया है वह जहां काम करते हैं उनके नियोक्ताओं से अपील है कि उन्हें पेड लीव (सैलरी के साथ छुट्टी) दी जाए जिससे कि उनका आर्थिक नुकसान न हो।


सैनेटाइजर और मांस के लिए पैनिक ना फैलाएं


उन्होंने अपील की है कि सैनेटाइजर और मांस के लिए पैनिक ना फैलाएं N95 मास्क की जरूरत उन्हें ही है जो स्वास्थ्य कर्मी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी सार्वजनिक वाहनों जैसे मेट्रो और बसों को रोज सैनिटाइज करने के लिए भी ऑर्डर जारी कर दिया गया है।