हाल में दिल्ली दंगे में लगभग 48 लोगों मे जान गंवा दी। इसी हिंसा में दिलबर नेगी नाम के शख्स की निर्मम हत्या हुई थी। उसके दोनों हाथ काटकर उसे जिंदा जला दिया गया था। ऐसे में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिलबर के परिवार को 3 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान 24 फरवरी को शिव विहार में दिलबर नेगी हत्या मामले में अपराध शाखा की एसआईटी-2 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 27 वर्षीय आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू ने हिंसा के दौरान मिठाई की दुकान में काम करने वाले 22 वर्षीय दिलबर नेगी को यातनाएं दी थीं। उसके दोनों हाथ काटकर जिंदा जला दिया था। पुलिस के अनुसार, 26 फरवरी को पुलिस ने शिव विहार स्थित चमन पार्क में एक मिठाई की दुकान की दूसरी मंजिल से एक युवक का शव बरामद किया था। उसके दोनों हाथ कटे थे और शव को जलाया गया था। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। उसकी पहचान दिलबर नेगी के रूप में हुई।
28 फरवरी को केस दर्ज
पुलिस ने 28 फरवरी को गोकुलपुरी थाने में हत्या, दंगा, आगजनी व सबूत मिटाने समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया था। अपराध शाखा की एसआईटी ने जांच की तो उन्हें हिंसा का एक चश्मदीद मिल गया।
आसपास की दुकानों में आग लगाई
चश्मदीद ने पुलिस टीम को बताया कि 24 फरवरी को शिव विहार तिराहे के पास आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू के साथ भारी संख्या में भीड़ थी। वह भीड़ का नेतृत्व कर रहा था। उसके साथ मौजूद भीड़ पथराव, तोड़फोड़ और लूटपाट कर रही थी। इस दौरान आरोपी ने वहां मौजूद किताबों की दुकान और अनिल स्वीट हाउस में हिंसा शुरू कर दी। दुकानों और मकानों में आग लगा दी।
दूसरी मंजिल पर भागा
दिलबर नेगी अनिल स्वीट की दुकान में वेटर का काम करता था। हिंसा के दौरान जान बचाने के लिए वह दूसरी मंजिल पर भाग गया। पीछे से आरोपी और उसके साथी भी वहां पहुंच गए। दिलबर नेगी की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसके हाथ काटने के बाद उसे जिंदा जला दिया।
आरोपी से पूछताछ
चश्मदीद से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी शाहनवाज की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब शाहनवाज को रिमांड पर लेकर उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस उसके साथियों की तलाश करेगी।