अर्चुना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक ने ‘कपिल शर्मा शो’ के सेट पर सेलिब्रेट की होली

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर वीकेंड कुछ नया लेकर आता है। सेट पर हर त्योहार भी जोर-शोर से मनाया जाता है। होली के मौके पर इस बार वीकेंड एपिसोड में कपिल शर्मा के सेट पर पूरी टीम होली खेलेगी। इससे जुड़ा एक वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप अर्चना और कृष्णा अभिषेक को अमिताभ बच्चन का गाना गाते देख सकते हैं। कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन के अवतार में नजर आ रहे हैं और सिलसिला फिल्म का ‘होली है’ गाना गा रहे हैं। साथ में अर्चना पूरन सिंह डांस करती नजर आ रही हैं। 


वीडियो शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह लिखती हैं कि कृष्णा अभिषेक और मेरा रंगीन ‘सिलसिला’ जारी है, होली है। आज, बुराइयों को जलाएं, हंसें और खुश रहे। हैप्पी होली।


बताते चलें कि एक्ट्रेस और कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह और कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। सालों पहले जिस कॉमेडी शो से कपिल के करियर ने ऊंचाइयों को छुआ था, उसे अर्चना ने ही जज किया था और इन सालों में दोनों के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं। कपिल शर्मा के नए शो में दोनों फिर एक साथ काम भी कर रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं