सामूहिक नकल का हुआ भंडाफोड़

सामूहिक नकल का हुआ भंडाफोड़


बस्ती : जिले के श्रीराम पियारे चौधरी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर बुधवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल कराए जाने का भांडा फूटा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा नकल की सूचना पर टीम के साथ इस केंद्र पर छापेमारी की। उन्होंने तमाम परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया तो एक जैसे उत्तर लिखे हुए मिले। देर शाम केंद्र व्यवस्थापक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।


द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया के जरिये प्रशासनिक अमले को संबंधित परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल कराने की सूचना मिली। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तत्काल टीम के साथ परीक्षा केंद्र पर आ धमके। वाट्सएप में वायरल उत्तर पुस्तिका से परीक्षार्थियों की कापियों का मिलान किया तो मामला सही पाया गया। मीणा ने बताया कि कक्ष संख्या 11 में अनुक्रमांक 2304460 से लेकर 2304482 तथा 2293880 से लेकर 2293894 तक के परीक्षार्थियों की कापी एक दूसरे से मेल खा रही थी। यहां सीसीटीवी व राउटर में भी गड़बड़ी पाई गई है। प्रथम दृष्टया सामूहिक नकल कराने का मामला पुष्ट हुआ है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापक कृष्णकुमार चौधरी, सह केंद्र व्यवस्थापक श्रीराम मौर्या एवं सहायक अध्यापक विनोद कुमार के खिलाफ नकल अधिनियम के तहत देर शाम मुकदमा दर्ज कराया गया है।