बस्ती: दुबौलिया थाना क्षेत्र के डिगरापुर गांव के पास दो हिरन घायल

बस्ती: दुबौलिया थाना क्षेत्र के डिगरापुर गांव के पास एक हिरन को कुत्तों ने हमलाकर घायल कर दिया। घायल हिरन का ग्रामीणों ने इलाज कराकर उसे वन विभाग को सौंप दिया। डिगरापुर निवासी बीर सिंह, अमर प्रकाश सिंह, दुर्गेश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह, जियालाल पासवान ने गांव के पास एक हिरन को कुत्तों के बीच घिरा देखा तो उन्होंने उसकी जान बचाई। इसके बाद पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया।


 थानाक्षेत्र के कोइलपुरा गांव के सीवान में रविवार को कुत्तों का एक झुंड हिरन पर टूट पड़ा। हमले में हिरन घायल हो गया। कुत्तों के झुंड से बचने के लिए हिरन गांव की ओर आ रहा था। गांव के पास स्थित कुएं में गिर गया। गांव के अजय त्रिपाठी ने हिरन को कुएं में गिरते हुए देखा। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से हिरन को कुएं से बाहर निकाला।